VIVO T3 5G
VIVO T3 5G : चीनी कंपनी बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स का एक हिस्सा है VIVO फ़ोन्स अपने कैमरे के लिए जाने जाते है वीवो फोन के कैमरे काफी अच्छे होते हैं तथा बहुत क्लियर और अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो निकाल कर देते हैं वीवो ऑफलाइन मार्केट में अपने काफी फोन लॉन्च किए हैं और ऑफलाइन मार्केट का किंग भी इसे कह जा सकता है इसी महीना 21 मार्च को विवो ने नया फोन T3 5G लॉन्च किया है इसके स्पेक्स को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फोन काफी ज्यादा है तथा यह फ़ोन मार्केट में छाने वाला है इसके कैमरे के फीचर तथा इसका प्रोसेसर जो भी है काफी दमदार है देखता है यह फ़ोन बाज़ार में कितना धूम मचाता है
VIVO T3 5G Launch Date in India & Price
VIVO T3 5G : 21 मार्च को भारत के ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मार्केट में लॉन्च हो चुका है इसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट द्वारा खरीद सकते हैं तथा ऑफलाइन मार्केट में किसी भी वीवो स्टोर पर आपको प्राप्त हो जायेगा
VIVO T3 5G के कीमत की बात करें तो 8/128 जीबी के साथ इसकी कीमत 19,999 रूपया है तथा 8/256 जीबी के साथ इसकी कीमत 21,999 रूपया है
VIVO T3 5G Specification
VIVO T3 5G
VIVO T3 5G : के स्पेक्स के विषय में चर्चा करें तो काफी लंबी सूची है इसके लिए हम इसे हैंडलिंग के हिसाब से देखेंगे फिर भी इसमें महत्वपूर्ण जो स्पेक्स है वहीं इसका कैमरा है तथा इसकी शानदार बड़ी डिस्प्ले कलरफुल विजन प्रोटेक्शन डिस्प्ले और भी बहुत कुछ इसकी विशेष बातें हैं हम नीचे की स्लाइड में विस्तार रूप से देखेंगे हालाकि यह कहा जा सकता है कि यह वैल्यू फॉर मनी फोन है सिर्फ वैल्यू फॉर मनी कहना अच्छा नहीं है इसको हम बेस्ट वैल्यू फॉर मनी फोन कह सकते हैं क्योंकि यह फोन अपनी कीमत में जो स्पेक्स दे रहा हैं वह काफी दमदार है।
Category | Specifications |
---|---|
RAM | 8 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | – Type: AMOLED<br> – Size: 6.67 inches (16.94 cm)<br> – Resolution: 1080×2400 px (FHD+)<br> – Aspect Ratio: 20:9<br> – Pixel Density: 395 ppi<br> – Refresh Rate: 120 Hz<br> – Screen to Body Ratio (calculated): 86.83%<br> – Bezel-less display: Yes with punch-hole display |
Launch Date | March 27, 2024 (Expected) |
Operating System | Android v14 |
Custom UI | Funtouch OS |
Chipset | MediaTek Dimensity 7200 |
CPU | Octa core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510) |
Architecture | 64 bit |
Fabrication | 4 nm |
Graphics | Mali-G610 MC4 |
Internal Memory | 128 GB |
Expandable Memory | Yes, Up to 1 TB |
SIM Slot(s) | Dual SIM, GSM+GSM |
Network Support | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
Wi-Fi | Yes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz |
Bluetooth | Yes, v5.3 |
GPS | Yes with A-GPS, Glonass |
Sensors | – Fingerprint Sensor: Yes (On-screen, Optical)<br> – Other Sensors: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
VIVO T3 5G Network & Sim
VIVO T3 5G में आपको 2G, 3G तथा 4G के सारे बैंड मिलेंगे जो इंडिया में अच्छे से काम करते हैं तथा 5G के आठ बैंड मिलेंगे और यह वह बैंड है जो अभी इंडिया में काफी अच्छे से काम कर रहे हैं तथा इनका स्पीड भी काफी बढ़िया है सिम की बात करें तो इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम का सपोर्ट दिया गया है
VIVO T3 5G Body & Display
VIVO T3 5G : के फ्रंट में ग्लास का सपोर्ट दिया गया है जिससे फोन काफी मजबूत हो जाता है और बैक में इसके प्लास्टिक और सिलिकॉन का मिक्स पॉलीमर दिया गया है तथा इसका फ्रेम भी प्लास्टिक का ही दिया गया है और डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एमोलेड डिस्प्ले 120hz के साथ ही दिया गया है जिसमे इस स्मूथनेस और बढ़ जायेगा उसे करने में काफी स्मूथ फील होगा तथा इस के डिस्प्ले का साइड 6.67 इंच है इस का रेसोलुशन 1080×2400 px दिया गया है
VIVO T3 5G Platform
यह फोन मीडियाटेक डायमंडसिटी 7200 के साथ लॉन्च हुआ है यह प्रोसेसर 4nm पे बना हुआ है इसकी स्पीड काफी बेहतर है तथा इसका परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन बैटरी का ऑप्टिमाइजेशन कैमरा का ऑप्टिमाइजेशन हर एक चीज बेहतर रूप से मिलेगा इसमें एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट मिलेगा तथा इसमें ऑक्टा कोर C.P.U के साथ माली G610 G.P.U मिलेगा
VIVO T3 5G Camera & Sound
VIVO T3 5G : के बैक में आपको दो कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलेगा, एक कैमरा 50 मेगापिक्सल तथा दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसमें सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है सेल्फी कैमरे के वीडियो क्वालिटी की बात करें तो यह 1080P 30FPS पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है वही अगर बैक कैमरे की बात की जाये तो बैक कैमरा से आप 4K वीडियो 30 FPS प्रति OIS के साथ रिकॉर्ड कर सकता हैं
इसमें साउंड क्वालिटी की बात करें तो ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जिसके साउंड की क्वालिटी काफी अच्छी है इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी आपको काफी क्लियर और अच्छे से सुनाई देगा तथा इसमें 3.MM जैक का सपोर्ट नहीं मिलेगा
VIVO T3 5G FRONT OR BACK CAMERA
VIVO T3 5G Storage & Charging
VIVO T3 5G : में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है या तो आप एक सिम या एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं नहीं तो दो सिम लगा सकते हैं इसमें आपको 128 जीबी रोम के साथ 8 जीबी रैम तथा 256 जीबी रोम के साथ भी 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है बैटरी इसमें 5000 एमएएच का दिया गया है तथा 44 वॉट का वायर चार्जर दिया गया है जो आपके बॉक्स में ही मिल जाएगा ।
VIVO T3 5G : Extra Features
अतिरिक्त फीचर्स के बारे में जानें तो इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, कंपास, आदि सभी सेंसर उपलब्ध हैं
SOME USEFUL LINKS |
|
Where can you buy |
Flipkart |
Official Website |
VIVO |
Our Website |
Technical Research |
- Moto E14 Full Specifications, Price, Launch Date
- Snapdragon 8s Gen 3 Mobile Platform Specification & Features
- BHARAT 6G MISSION, SOFT COMMUNICATION IN 2028
- Motorola Edge 50 Pro, Details Review, With Snapdragon 7 Gen 3 & Pantone Validated Camera and Display
- SNAPDRAGON 7 GEN 3, SPECIFICATIONS & FEATURES