Smartphone Processor, NM, Core, Antutu, Throttling Test, Kya Hota Hai

Smartphone Processor

CPU : Central processing unit

प्रोसेसर क्या होता है ?

इसके नाम में ही इसका मतलब छुपा है प्रोसेसर इसमे पढ़ रहे होंगे कि प्रोसेसर का मतलब प्रोसेस करना होता है किसी कार्य को पूरा करना जैसा कि हम कोई भी कार्य करते हैं तो पूरा होता है या फिर किसी से कराते हैं तो पूरा होता है तो उसे हम प्रोसेस कहते हैं आप फोन में जो भी कार्य करते हैं, फोन को ओपन करना है, ऐप डाउनलोड करना है, वीडियो देखना है या ब्राउजिंग करना है, कुछ भी अगर आप फोन में करते हैं तो वह सारा कार्य प्रोसेसर के द्वार होता है और प्रोसेसर ही सभी कार्य को प्रोसेस करता है या पूरा करता है जैसे सरीर और आत्मा का सम्बन्ध है बिना आत्मा के सरीर कुछ नहीं है वैसे ही बिना प्रोसेसर के मोबाइल कुछ नहीं है

नैनोमीटर टेक्नोलॉजी क्या है ?

जब भी किसी प्रोसेसर के विषय में बात होती है तो एक शब्द के बीच में जरूर आता है कि यह प्रोसेसर इतना नैनोमीटर टेक्नोलॉजी परआधारित है तो आखिर में यहां सवाल उठता है कि यह नैनो मीटर टेक्नोलॉजी है क्या तो हम आपको बता दें कि एक प्रोसेसर में हजारों या लाखों के सांख्य में ट्रांजिस्टर होते हैं तो ट्रांजिस्टर के साइज को नैनो मीटर में काउंट किया जाता है या ट्रांजिस्टर के गेट के गैप को नैनो मीटर में मापा जाता है और उसे ही हम बोलते है की ये प्रोसेसर इतना नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पे आधारित है | आप की जानकरी के लिए बता दे की जितना कम नैनो मीटर पे प्रोसेसर होता है उतना ही प्रोसेसर पावरफुल, एफ्फिसिएंट या अच्छा मन जाता है |

कोर क्या होता है ?

कोर प्रोसेसर का एक हिस्सा होता है जो बिल्कुल प्रोसेसर की तरह काम करता है अगर आपका प्रोसेसर डुअल कोर का है इसका मतलब यह है कि आपका प्रोसेसर दो भागों में बंटा हुआ है अगर आपका प्रोसेस कवाड़ कोर इसका मतलब आपका प्रोसेसर चार भागों में बंटा गया है अगर आपका प्रोसेसर ऑक्टा कोर प्रोसेसर है इसका मतलब प्रोसेसर को 8 भागों में बाटा गया है

अब हम जानेंगे कि प्रोसेसर में कोर का क्या कार्य है अगर हम किसी एक व्यक्ति को पांच या छह कार्य करने को दे दें तो वाह व्यक्ति एक बार में सिर्फ एक ही कार्य कर पाएगा अगर दूसरा कार्य करने के लिए बोला जाएगा तो वाह एक साथ दो कार्य नहीं कर पाएगा वही अगर पांच या छह व्यक्ति को पांच या छह कार्य करने के लिए दिया जाए तो वह पांच या छह व्यक्ति उस कार्य को आसानी से कर लेंगे

तो इसलिए किसी भी प्रोसेसर में कोर का होना बहुत ज्यादा जरूरी है जितना ज्यादा कोर होगा उतना ज्यादा आसानी से कार्य होगा ऐसा नहीं है कि आठ कोर का प्रोसेसर हो और 10 कार्य करना हो तो नहीं हो पाएगा वह आसानी से हो जाता है तो इसलिए हमारे फोन में जितना ज्यादा कोर हो उतना अच्छा रहता है

अन्तुतु स्कोर क्या होता है ?

अंतुतु एक वेबसाइट का नाम है इस वेबसाइट का कार्य यहीं है कि किसी भी प्रोसेसर की क्षमता कहले या पावर कहले उसको एक नंबर देना है मतलब जैसे कि किसी स्कूल या किसी खेल में कोई प्रतियोगिता में जैसे किसी खिलाड़ी को एक स्कोर कार्ड दिया जाता है वैसे ही अंतुतु किसी भी प्रोसेसर को उसकी सारी खूबियां उसकी बुराइयों को देखते हुए एक स्कोर क्रिएट करता है जिसे हम अंतुतु स्कोर कहते हैं, यह फोन के परफॉर्मेंस को भी दर्शाता है आपके फोन में आपके प्रोसेसर काअंतुतु स्कोर जितना ज्यादा आएगा आपका फोन उतना आप के फ़ोन का वर्क एबिलिटी ज्यादा रहेगा मतलब यूं समझ लें कि अंतुतु जितना ज्यादा रहेगा उतना आपका फोन पावरफुल रहेगा। या फिर किसी भी कार्य को करने के लिए ज्यादा क्षमतावान रहेगी

थर्मल थ्रोटल टेस्ट क्या होता है ?

थर्मल थ्रोटल टेस्ट मोबाइल के परफॉर्मेंस को दर्शाता है अगर आपको चेक करना है कि आपका फोन कितना पावरफुल है तो आपको एक ऐप द्वार चेक करना पड़ेगा, उस ऍप का नाम है थर्मल थ्रोटल टेस्ट इसे डाउनलोड करके आप अपने फोन में रन करके चेक कर सकते है कि हमारा फोन किसी भी कार्य को करने के लिए कितने सक्षम हैं

अगर आप थर्मल थ्रोटल टेस्ट रन करेंगे तो उसमें एक ग्राफ शो करता है ग्राफ में तीन कलर्स शो करते हैं अगर आपका थ्रोटल ज्यादा डाउन हो रहा है तो ग्राफ में रेड कलर शो करेगा अगर आपका थ्रोटल टेस्ट सही है तो ब्लू कलर तथा अगर मेडियम में है तो येलो कलर शो करता है तो इसे आप अपने फोन की क्षमता देख सकते हैं अगर आपका ग्राफ ब्लू ही रहा तो इसका मतलब आपका फोन किसी कार्य को करने के लिए काफी ज्यादा सक्षम है

थर्मल थ्रोटल टेस्ट जयादातर गेमिंग करने वाले व्यक्तियों को चेक करना चाहिए क्योंकि गेमिंग के समय किसी भी स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बाहर आता है अगर आपके फोन का टोटल थ्रोटल ज्यादा डाउन हो रहा है तो कृपया आप फोन का इस्तेमाल गेमिंग के लिए न करे इससे आपके गेमिंग का अनुभव काफ़ी बुरा रहेगा

थर्मल थ्रोटल टेस्ट तापमान पर भी निर्भर करता है अगर हम किसी ऐसे जगह पर खड़े हैं और वहां मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं जहां का तापमान उच्च है तो हमारे फोन का प्रदर्शन डाउन होने लगेगा तथा फ़ोन लैग करने लगेगा वही हम अगर मध्यम तापमान में फोन का उपयोग करेंगे तो फोन का प्रदर्शन बढ़ जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top