SAMSUNG SMARTPHONE LAUNCH IN APRIL 2024

SAMSUNG SMARTPHONE LAUNCH IN APRIL 2024

अप्रैल में बहुत से मोबाइल लॉन्च हो रहे है लेकिन जो सैमसंग का फोन यूज करना चाहते है और जो किसी अच्छे सैमसंग के फोन के इंतजार में है उन के लिए अप्रैल 2024 का लिस्ट आ चुका है कृपया एक बार सभी स्पेसिफिकेशन को ध्यान से जरूर देखे।

Samsung Galaxy M55 : की बात करे तो ये स्मार्ट फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 के साथ आता है ये प्रोसेस काफी कैपेबल प्रोसेसर है इस के साथ आप अच्छी गेमिंग भी कर पाएंगे तथा प्रोसेसर के पावरफुल होने के कारण आप को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही इस फोन में सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट दिया हुआ है जो आज के इंडस्ट्री का सब से अच्छा डिस्प्ले माना जाता है।
इस फोन का कैमरा भी बहुत बेहतरीन है चुकी यह सैमसंग का फ्लैगशिप किलर फोन है तो इस में आप को फ्लैगशिप जैसा ही कैमरा का फीचर और कैमरा क्वालिटी मिलेगा इस फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा दिया हुआ है और इस फोन में OIS का भी सपोर्ट मिलता है।
5000 mAH बैटरी के साथ ये फोन आता है, अच्छा प्रोसेसर होने के कारण आप को बैटरी लाइफ बहुत अच्छा देखने को मिलेगा इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया हुआ है यह फोन 256GB के स्टोरेज के साथ आता है

Samsung galaxy M15 : सैमसंग M15 Mediatek dimensity 6100 plus के साथ आता है इस फोन का परफॉमेंस मीडियम यूज में काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है यह प्रोसेसर गेमिंग प्रोसेसर नही है लेकिन इस पे आप नॉर्मल गेमिंग कर पाएंगे यह फोन 4GB रैम ऑप्शन के साथ आता है तथा रोम 128GB के साथ आता है।
इस फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिल जायेगा यह डिस्प्ले बेस्ट डिस्प्ले माना जाता है।
यह फोन का साइज 6.5 इंच का है तथा इस फोन में 90 hZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में आप को 50MP का मेन रियर कैमरा देखने को मिलता है जो काफी अच्छी फोटो निकाल कर देता है। इस फोन का एक और हाईलाइटिंग फीचर है यह फोन 6000 mAH बैटरी के साथ आता है चार्जिंग के लिए इस में आप को 25W का सपोर्ट दिया हुआ है

SPECIFICATIONS SAMSUNG GALAXY M55 SAMSUNG GALAXY M15
Operating System Android v14 Android v14
Custom UI Samsung One UI Samsung One UI
Chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 MediaTek Dimensity 6100 Plus
CPU Octa core (2.4 GHz, Single core, Cortex A710 + 2.36 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture 64 bit 64 bit
Fabrication 4 nm 6 nm
Graphics Adreno 644 Mali-G57 MC2
RAM 8 GB 4 GB
Display Type Super AMOLED Plus Super AMOLED
Screen Size 6.7 inches (17.02 cm) 6.5 inches (16.51 cm)
Resolution 1080×2400 px (FHD+) 1080×2340 px (FHD+)
Aspect Ratio 20:9 20:9
Pixel Density 393 ppi 396 ppi
Screen to Body Ratio (calculated) 86.44% 84.17%
Bezel-less display Yes with punch-hole display Yes with notch
Refresh Rate 120 Hz 90 Hz
Height 163.9 mm 160.1 mm
Width 76.5 mm 76.8 mm
Thickness 7.8 mm 9.3 mm
Weight 180 grams 217 grams
Colors Light Green, Dark Blue Light Blue, Dark Blue, Gray
Main Camera Setup Triple Triple
Main Camera Resolution 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera
Ultra-Wide Camera 8 MP f/2.2 5 MP f/2.2
Macro Camera 2 MP f/2.4 2 MP f/2.4
Autofocus Yes Yes
OIS Yes No
Front Camera 50 MP f/2.4 13 MP f/2.0
Battery Capacity 5000 mAh 6000 mAh
Quick Charging Yes, Fast, 45W Yes, Fast, 25W
Internal Memory 256 GB 128 GB
Expandable Memory Yes, Up to 1 TB Yes, Up to 1 TB
SIM Slot(s) Dual SIM, GSM+GSM Dual SIM, GSM+GSM
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE Yes Yes
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO Yes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz
Bluetooth Yes, v5.2 Yes, v5.3
GPS Yes with A-GPS, Glonass Yes with A-GPS, Glonass
NFC Yes Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging Mass storage device, USB charging
FM Radio No No
Audio Jack USB Type-C 3.5 mm
Fingerprint Sensor Yes Yes
Fingerprint Sensor Position On-screen Side
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope Light sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version