OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4 : वनप्लस दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन का हिस्सा है वनप्लस हमेशा फ्लेक्सिप कैटेगरी में ही अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करता था लेकिन कुछ वर्षो से वनप्लस भी अपने फ़ोन्स मिडरेंज केटेगरी में लॉन्च करने लगा है | वनप्लस के मिड रेंज फ़ोन्स के सीरीज का नाम वनप्लस नोर्ड है इसी सीरीज का एक फ़ोन 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने वाला है जिस को हम वनप्लस नोर्ड CE-4 के नाम से जानेंगे आइये उसी के विषय में विस्तार में चर्चा करते है
वनप्लस ने अपने मिड रेंज फोन के सीरीज में वनप्लस नोर्ड CE-3 जो पिछले वर्ष जुलाई 2023 में लॉन्च किया था जो कि उनके सीरीज का सफल स्मार्ट फ़ोन रहा है अब नोर्ड-CE-3 के सफल होने पर उसी का सफल रूप वनप्लस नोर्ड CE-4 लांच हो रहा है
OnePlus Nord CE4 Launch Date in India
वनप्लस नोर्ड CE4 1-अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हो रहा है ।
हाला की अब यह रुमर नही है वनप्लस के ऑफिशियल वेबसाइट पे भी इस का लिस्टिंग हो गया है। तथा इस की सारी स्पेसिफिकेशन भी बाहर आ गई है
OnePlus Nord CE4 Specification
OnePlus Nord CE-4 Back Look
OnePlus Nord CE4 के बारे में बात करें तो परफॉरमेंस के एरिया में इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 मिल जाता है तथा इस में CPU Octa Core (2.63 GHz ) के साथ 8 GB Ram जो की आज के समय में मिडरेंज फोन में मिल रहे है डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें 6.7 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो कि 120 Hz रिफ्रेस रेट के साथ आपको मिलता है तथा बैटरी आपको इसमें 5000 एमएएच मिलेगी विथ USB Type-C Port के साथ
तथा और भी कई सारे फीचर्स है जो की हम नीचे टेबल में देखेंगे
OnePlus Nord CE4 Network & Sim
OnePlus Nord CE4 ड्यूल सिम 5G सपोर्ट के साथ आएगा इस में नेटवर्क की बात करें तो यह 5G फोन है तथा इसमें 5जी के सारे बैंड उपलब्ध हैं, इसमें 5G के 13 बैंड दिए गए हैं और साथ ही साथ 2G, 3G, 4G के सारे बैंड उपलब्ध हैं, क्योंकि अगर हमारे फोन में 2G, 3G, 4G, नेटवर्क ना रहे हैं तो हमें कॉलिंग में बहुत दिक्कत आती है क्योंकि हमारा फोन 24 घंटे 5G नेटवर्क पे नहीं रह पाएगा क्योंकि हर जगह 5G की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है तो अधिकतार हमारी कॉल 2G, 3G, 4G पर ही चलती है ग्राहकों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा |
NOTE : 2G या 3G नेटवर्क पे हमारी बाते कंटिन्यू होती है लेकिन आवाज की किलियरिटी में में दिक्कतआती है वही अगर हम 4G या 5G नेटवर्क पे बात करे तो सामने वाले की आवाज हमें और हमारी आवाज सामने वाले को बहुत क्लियर सुनाई देती है
OnePlus Nord CE4 Body & Display
OnePlus Nord CE4 इसका फ्रंट गोरिला ग्लास के साथ आता है तथा इसका फ्रेम प्लास्टिक का मिलेगा और बैक की बात करें तो एक अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक है और डिस्प्ले इसमें एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो कि बहुत अच्छा माना जाता है डिस्प्ले का साइड 6.7 इंच का होगा
OnePlus Nord CE4 Platform
OnePlus Nord CE4 यह फोन Android 14 के साथ लांच होगा और यह फोन स्नैपडील 7 GEN3 के साथ लॉन्च होगा हो रहा है जिसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर है इसमें हम PUBG जैसे गेम भी अच्छे से खेल सकेंगे तथा इस में Octa Core CPU मिलेगा और Mali-G57 GPU मिलेगा
OnePlus Nord CE4 Camera & Sound
OnePlus Nord CE4 इस में 50+8 MP का बैक कैमरा मिलेगा तथा फ्रंट कैमरा 16 MP का रहेगा और
कैमरा की क्वालिटी की बात करे तो वनप्लस के कैमरा का ऑप्टिमाइजेशन काफी अच्छा होता है। जिसके चलते फोटो या वीडियो की क्वालिटी काफी क्लियर आती है।
इसमें साउंड क्वालिटी की बात करें तो स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जिसके साउंड की क्वालिटी काफी अच्छी है इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी आपको काफी क्लियर और अच्छे से सुनाई देगा तथा इसमें 3.MM जैक का सपोर्ट नहीं मिलेगा
Oneplus Nord CE4 Frame Look ( Down Side & Upper Side )
OnePlus Nord CE4 Storage & Charging
OnePlus Nord CE4 स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी रोम मिलेगा तथा 12 जीबी रैम के साथ 256 रोम मिलेगा याह कॉम्बिनेशन आपको कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है
बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी फास्ट चार्जिंग के साथ बॉक्स में आपका चार्जर भी उपलब्ध रहेगा, आपका चार्जर 100 वॉट का है जो बहुत ही फास्ट चार्ज करेगा। बैटरी तथा चार्जिंग को लेकर कंपनी यह कह रही है कि अगर आप 15 मिनट के लिए फोन को चार्ज करते हैं तो, सामान्य उपयोग के लिए, आपका पूरा दिन निकल जाएगा, फोन 15 मिनट में लगभग 60 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
OnePlus Nord CE4 Extra Features
अतिरिक्त फीचर्स के बारे में जानें तो इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, कंपास, आदि सभी सेंसर उपलब्ध हैं
SOME USEFUL LINKS |
|
Where can you buy |
Amazon |
Official Website |
OnePlus |
Our Website |
Technical Research |