Nothing Phone 1 & Nothing Phone 2a, 2024 Me Koun Sa Phone Buy Kare.

FeatureNothing Phone 1Nothing Phone 2a
Display Resolution1080 x 2400 pixels1084 x 2412 pixels
CPU Clock Speed2.5 GHz2.8 GHz
Front Camera16 MP32 MP
Battery4500 mAh5000 mAh
Unique FeaturesNoneWireless Charging, Water Resistant
Dimensions75.8 x 159.2 x 8.3 mm76.32 x 161.74 x 8.55 mm
Weight193.5 g190 g
Display Size6.55 inches6.7 inches
Display TypeColor Flexible AMOLEDColor AMOLED Screen
RAM8 GB8 GB
Storage128 GB128 GB
Storage TypeUFS 3.1UFS 2.2
5GYesYes
Wi-FiWi-Fi 6 (802.11ax)802.11 a/b/g/n/ac or ax (Wi-Fi 6)
Bluetoothv5.2v5.3
OSAndroid v12Android v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 778G PlusMediatek Dimensity 7200 Pro
CPU2.5 GHz, Octa Core Processor2.8 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno 642LMali-G610 MC4
Fast Charging33W Fast Charging45W Fast Charging
Wireless Charging15W Qi Wireless ChargingN/A
Water ResistanceN/AIP54
Release DateJuly 12, 2022March 05, 2024
Nothing Phone 1 & Nothing Phone 2a
  1. मित्रो अगर आप का बजट लगभग 25 हजार है और आप सिर्फ नथिंग का फोन लेना चाहते है तो आज हम आप को बताएंगे की आप को Nothing phone 1 या Nothing phone 2a मे से कौन सा फोन लेना चाहिए जो आप के लिए बेस्ट हो तथा इस का परफॉमेंस भी बेस्ट हो
  2. जैसे की आप टेबल में देख रहे होंगे दोनों फ़ोन के स्पेसिफिकेशन में यहा हमे बहुत कम का डिफरेंस दिख रहा है मतलब अगर आप को Nothing phone 1 का डिजाइन सही लगता है तो 2024 में भी नथिंग फोन 1, आप के लिए बेस्ट चॉइस होगा।

इन दोनों फ़ोन्स में डिफरेंस की बात करे तो कुछ इस प्रकार डिफरेंस है

  • आप को कैमरा के नंबर में एक बड़ा सा डिफरेंस देखने को मिल रहा होगा मगर मित्रो में आप को बता दू nothing phone 1 के कैमरा का ऑप्टिमाइजिंग काफी बेहतर तरीके से किया गया है जिस के चलते आप को इन दोनो फोन के फ्रंट कैमरा के क्वालिटी में ज्यादा का डिफरेंस देखने को नहीं मिलेगा बल्कि आप को सिर्फ एक नंबर का डिफरेंस दिखेगा
  • इस फोन में आप को CPU के क्लॉक स्पीड में डिफरेंस देखने को मिलेगा नथिंग फोन 1 के CPU तथा नथिंग फोन 2a के CPU में आप को माइनर सा डिफरेंस देखने को मिलेगा नथिंग फोन 1 में 2.5 Ghz तथा नथिंग फोन 2a में 2.8 Ghz का देखने को मिलता है
  • इस फोन के बैटरी में भी आप को एक डिफरेंस देखने को मिल रहा होगा लेकिन प्रोसेसर के ऑप्टिमाइजिंग के कारण आप को 1.5 या 2 घंटा से ज्यादा का डिफरेंस देखने को नहीं मिलेगा
  • इस फोन के स्टोरेज में भी एक बड़ा सा डिफरेंस है नथिंग फोन 1 में आप को UFS Storage 3.1 दिया हुआ है वही नथिंग फोन 2a में UFS स्टोरेज 2.2 का सपोर्ट दिया हुआ है
  • इस फोन के ब्लूटूथ में बहुत माइनर सा डिफरेंस है नथिंग फोन 1 में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 है वही 2a में 5.3 का सपोर्ट दिया हुआ है
  • इस फोन के GPU तथा CPU में आप को डिफरेंस देखने को मिलेगा जिसमे 2A का स्कोर आप को थोड़ा ज्यादा मिलेगा
  • इस फोन के चार्जिंग में भी आप को एक डिफरेंस देखने को मिल रहा होगा जैसे की फोन 1 में 33W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है वही 2a में 45W का दिया हुआ है नथिंग फोन 1 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है वही 2a में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया है
  • इन दोनों फ़ोन्स के प्राइस में आप को बहुत ज्यादे का डिफरेंस देखने को नहीं मिलेगा अगर आप नथिंग फ़ोन 2a, 256GB लेने का विचार कर रहे है तो आप को नथिंग फ़ोन 1 आसानी से मिल जायेगा बाकि आप के पसंद के ऊपर है
  1. यही कुछ मेजर डिफरेंस है Nothing phone 1 और Nothing Phone 2a में, लेकिन लुक वाइज देखा जाए तो फोन 1 बेस्ट है और अगर मुझे आप को दोनो में से कोई एक फोन बताना हो तो मैं फोन 1 को ही सजेस्ट करूंगा। बाकि अगर फ़ोन के डिज़ाइन से मतलब नहीं है तो फिर नथिंग फ़ोन 2a आप के लिए बेस्ट है

Our Website’s Social Media Handles

Youtube || Telegram || Whatsapp || Facebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version