Motorola Edge 50 Pro, Details Review, With Snapdragon 7 Gen 3 & Pantone Validated Camera and Display

Motorola Edge 50 Pro
Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro :- मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया फोन Motorola edge 50 pro लॉन्च किया है इस फोन का फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट पर 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे स्टार्ट होगा मोटोरोला इस फोन के साथ अपने नए अवतार को प्रेजेंट किया है इस फोन के साथ मोटोरोला ने बहुत चेंजिंग की है जैसे की मोटोरोला ने अपनी नई UI Hello UI को भी रिप्रेजेंट किया है इस स्मार्टफोन में कंपनी में पैंटोन के साथ कोलेब कर पैंटोन वैलेडिएट कैमरा तथा डिस्प्ले को प्रेजेंट किया है तथा फोन के बैक को भी मोटोरोला ने pantone के साथ कोलेब कर प्रेजेंट किया है इस फोन में मोटोरोला ने बहुत अच्छे से सभी पॉइंट्स पर ध्यान दिया है हम इस के सभी फीचर्स को देखते हुआ इस फ्लैगशी मोबाइल बोल सकते है हालाकि फ्लैगशिप मोबाइल फोन्स के प्राइस भी ज्यादा होते है और मोटोरोला ने इसे बहुत कम प्राइस में प्रेजेंट किया है, मोटोरोला ने इस फोन का प्राइस अंडर 31k रखा है और अगर आप फर्स्ट सेल में फोन को खरीद रहे है तो आप को अलग से 2k का डिस्काउंट मिलता है जिस से मोबाइल की कीमत अंडर 29k ho जाती है इस प्राइस में हमे ये सभी फीचर्स कभी देखने को नहीं मिलता है इस फोन में अगर सिर्फ कोई अच्छे प्रोसेसर का सपोर्ट दे दिया जाए तो इस फोन का प्राइस इस के प्राइस के डबल में भी हम आप को रिकमेंड करेंगे लेकिन अभी अंडर 30k में आप को एक बेस्ट डिस्प्ले, कैमरा, लुक सभी पॉइंट्स आप को बहुत बेहतर दिया जा रहा है।

Category Specification
Network GSM / HSPA / LTE / 5G
2G bands GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3G bands HSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4G bands 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 26, 28, 32, 38, 39, 40, 41, 43, 48, 66
5G bands 1, 2, 3, 5, 7, 8, 20, 26, 28, 38, 40, 41, 66, 77, 78 SA/NSA/Sub6
Speed HSPA, LTE (CA), 5G
Launch Announced: 2024, April 03
  Status: Coming soon. Exp. release 2024, April 8
Body Dimensions: 161.2 x 72.4 x 8.2 mm (6.35 x 2.85 x 0.32 in)
  Weight: 186 g (6.56 oz)
  Build: Glass front, acetate or silicone back, aluminum frame
  SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
  IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
Display Type: OLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+, 2000 nits (peak)
  Size: 6.7 inches, 107.4 cm2 (~92.0% screen-to-body ratio)
  Resolution: 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density)
  Protection: Gorilla Glass
Platform OS: Android 14
  Chipset: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm)
  CPU: Octa-core (1×2.63 GHz Cortex-A715 & 4×2.4 GHz Cortex-A715 & 3×1.8 GHz Cortex-A510)
  GPU: Adreno 720
Memory Card slot: No
  Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
  UFS 2.2
Main Camera Triple: 50 MP, f/1.4, (wide), 1.0µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS
  10 MP, f/2.0, 73mm (telephoto), 1.0µm, PDAF, OIS, 3x optical zoom
  13 MP, f/2.2, 120˚, 13mm (ultrawide), 1.12µm, AF
  Features: LED flash, panorama, HDR
  Video: 4K@30fps, 1080p@30/60/120/240fps, 10-bit HDR10+, gyro-EIS
Selfie Camera Single: 50 MP, f/1.9, (wide), 0.64µm
  Features: HDR
  Video: 4K@30fps, 1080p@30/60fps
Sound Loudspeaker: Yes, with stereo speakers
  3.5mm jack: No
Common WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, tri-band, Wi-Fi Direct
  Bluetooth: 5.4, A2DP, LE
  Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
  NFC: Yes
  Radio: No
  USB: USB Type-C 3.1, OTG, DisplayPort 1.4
Features Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery Type: Li-Po 4500 mAh, non-removable
  Charging: 125W wired, 100% in 18 min ( Only Upper Varient ) ( 68W For All )
  50W wireless
Misc Colors: Luxe Lavender, Black Beauty, Moonlight Pearl
  Price: 31,999 ( Offer Price 29,999 )

Motorola Edge 50 Pro Highlight Features

Motorola Edge 50 Pro : Price & Storage

मोटोरोला एज 50 प्रो के बेस वेरिएंट में हमे 8GB रैम के साथ 256GB रोम देखने को मिलता है जिस का प्राइस 31,999 रखा गया है है लेकिन फर्स्ट सेल में अगर आप फोन ले रहे है तो आप को 2,000 का स्पेशल डिस्काउंट देखने को मिलेगा जिस के साथ इफेक्टिव प्राइस 29,999 हो जा रहा है। इस प्रोसेसर के साथ आप 8GB रैम लेते है तो वो भी आप के लिए सफीशिएंट है चुकी यह फोन गेमिंग फोन नही है इस लिए बेस वेरिएंट ही आप के लिए काफी है।

Motorola Edge 50 Pro : Display

मोटोरोला एज 50 प्रो में आप 6.7″ इंच का pOLED डिस्प्ले दिया जाता है जो 1.5K कलर्स के साथ कटा है यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है तथा 2000nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है साथ ही इस डिस्प्ले में Pantone का सपोर्ट दिया गया है pantone एक कलर मेकिंग जो किसी भी उपकरण या किसी भी वस्तु को एक अलग कलर प्रोवाइड करती है। तथा
इस फोन में डिस्प्ले के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नही किया गया है पैंटोने वैलिडेटेड डायप्ले होने के चलते आप को डिस्प्ले काफी ब्राइट और बेस्ट कलर के साथ दिखेगा तथा इस फोन में आप को कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिस से आप के फोन का लुक & फील नेक्स्ट लेवल का मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro : Snapdragon 7 Gen 3

इस फोन ने आप को Snapdragon 7 Gen 3 ( 4nm ) का प्रोसेसर दिया गया है जिस का मतलब यह हुआ कि 7 सीरीज के जेनरेशन 3 का प्रोसेसर दिया हुआ है जेनरेशन 3 होने के कारण यह प्रोसेसर काफी स्टेबल प्रोसेसर है इस के साथ आप नॉर्मल गेमिंग अच्छे से कर पाएंगे चुकी यह गेमिंग फोन नही है फिर भी आप का प्रोसेसर इतना कैपेबल ही की आप को कही से किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 8 लाख के लगभग आता है तथा थ्रोटलिंग टेस्ट में भी इस का ग्राफ स्टेबल रहता है बाकी अगर आप नॉर्मल उसे के लिए एक बेस्ट प्राइस के साथ एक बेस्ट स्मार्टफोन बाय करना चाहते है तो इस प्रोसेसर के साथ यह फोन आप k liye बेस्ट चॉइस रहेगा।

Motorola Edge 50 Pro : Battery & Charging Details

इस फोन में 4500mAH का बैटरी दिया हुआ है बैटरी mah भले ही नंबर्स में काम है लेकिन इस फोन का प्रोसेसर अच्छा होने के कारण आप को पूरे दिन का बैकअप मिल जायेगा इस फोन में चार्जिंग के लिए आप को बेस वेरिएंट 08/256GB में 68W का चार्जर दिया जा रहा लेकिन सपोर्ट 125W का दिया है वही
हायर वेरिएंट 12/256GB में आप को 125W का चार्जर दिया जा रहा है इस फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग दिया गया है अगर हम फाइनल पॉइंट पर आए तो इस फोन में बैटर के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नही किया गया है तथा आप को भी इस फोन के बैटर तथा चार्जिंग के साथ किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Motorola Edge 50 Pro : Camera

इस फोन के कैमरा काफी स्पेशल है क्युकी मोटोरोला ने इस बार कैमरा डिपार्टमेंट को पूरी तरह से चेंज कर के रख दिया है मोटोरोला ने अपने कैमरा को काफी बेस्ट बना लिया है मोटोरोला ने पैंटोम कलर्स के साथ मिल कर इस कैमरा को ऑप्टिमाइज किया है जिस के कारण अब मोटोरोला के कैमरा भी अच्छे परफॉर्म कर रहे है। इस फोन में आप को मैन कैमरा 50MP ( OIS ) के साथ मिल रहा है तथा इस फोन में आप को 10MP का टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP का मैक्रो अल्ट्रावाइड लेंस दिया हुआ है जिस के कारण यह फोन कैमरा फोन भी बन गया है बेस्ट कैमरा प्रोवाइड कराया गया है

  • अधिक जानकारी के लिए यह भी देखे

SNAPDRAGON 7 GEN 3, SPECIFICATIONS & FEATURES

  • अधिक जानकारी के लिए यह भी देखे

Smartphone Processor, NM, Core, Antutu, Throttling Test, Kya Hota Hai

  • हमारे यूट्यूब वीडियो
  • टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करे

Technical Research Telegram Group

   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version