HERO XTREME 125R : हीरो ने हाल ही में अपनी नई बाइक HERO XTREME लॉन्च किया है ये बाइक फुल फीचर प्रूफ है अभी के समय में कोई भी व्यक्ति जो बाइक खरीद रहा है वो सब से ज्यादा 2 – 3 बातो पे ध्यान दिया जा रहा पहला तो एक अच्छा लुक चाहिए बाइक का और दूसरा माइलेज चाहिए और तीसरा बाइक चलाने में कंफर्टेबल हो इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हीरो ने अपनी बाइक हीरो एक्सट्रीम लॉन्च की है आइए हम इस के सभी फीचर्स को देखते है।
Overall Length (mm)
2009
Overall Width (mm)
793
Overall Height (mm)
1051
Wheelbase (mm)
1319
Seat Height (mm)
794
Ground Clearance (mm)
180
Trail (mm)
89.2
Fuel Tank Capacity (L)
10 L
Curb Mass (kg)
136
HERO XTREME 125R : इस बाइक का लेंथ 2009mm का हा इस का विड्थ 793mm का है और इस बाइक का हाइट 1051mm का है अगर सीट का हाइट देखा जाए तो 794mm का है इस बाइक का ग्राउंड क्लेरेंस 180mm का है, फ्यूल तक कैपेसिटी 10 L का है, टोटल वेट 136 kg का है बाइक का वेट जितना ज्यादा रहता है बाइक रोड पे उतना ही स्टेबल रहती है बाइक जमीन से हाई स्पीड में भी जुड़ी रहती है।
Performance
Value
Acceleration 0-60kmph
5.9 Sec
Fuel Consumption
66 Kmpl (WMTC- BS VI)
HERO XTREME 125R : परफॉमेंस की बात किया जाए तो 0 से 60 kmph का स्पीड सिर्फ 5.9 second में पकड़ लेती है तथा माइलेज की बात करे तो 66 kmpl का माइलेज कंपनी द्वारा क्लेम किया गया है। लेकिन रियल लाइफ में भी 55 से 60 का माइलेज आप को मिल जाता है। रियल लाइफ में हम बाइक अलग अलग कंडीशन में चलाते है इस लिए रियल माइलेज हमारा थोड़ा कम हो जाता है।
Engine
Value
Engine Type
Air Cooled 4 Stroke
Bore & Stroke
52.4mm X 57.8mm
Displacement (Cm3)
124.7
Max Power (hp/rpm)
11.4BHP @ 8250 RPM
Max Torque (Nm/rpm)
10.5 Nm @6500 RPM
Fuel System
Fuel Injection
HERO XTREME 125R : इस बाइक में एयर कोल्ड इंजन दिया हुआ है इस बाइक के मैक्स पावर की बात करे तो 11.4BHP के साथ 8250 RPM का पावर दिया हुआ है वही टॉर्क की बात करे तो 10.5 Nm के साथ 6500 RPM का टॉर्क दिया हुआ है।
Wheels & Tyres
Value
Wheel Type
Alloy
Front Tyre Size
90/90 – 17 TL
Rear Tyre Size
120/80 – 17 TL
HERO XTREME 125R : व्हील्स की बात करे तो इस बाइक में फ्रंट व्हील 90/90 – 17 TL का व्हील दिया हुआ है वही रियर व्हील की बात करे तो 120/80 – 17 TL का व्हील दिया हुआ है।
Suspensions
Value
Front Suspension Type
Dia. 37 Conventional Fork
Rear Suspension Type
Hydraulic Shock Absorbers
HERO XTREME 125R : इस बाइक का आप को कच्चा सस्पेंशन दिया गया है जिस से आप को बाइक ड्राइव करने का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है इस में आप को फ्रंट तथा बैक दोनो में सस्पेनियन दिया हुआ है लेकिन दोनो अलग अलग सस्पेंशन है फ्रंट का कन्वेंशनल फोर्क सस्पेंशन दिया है वही रियर में हाइड्रोलिक शोक अब्जर्बर्स सस्पेंशन। दिया हुआ है
Transmission & Chassis
Value
Transmission Type
Constant Mesh, 5 Speed
Clutch Type
Wet Multi Plate
Frame Type
Diamond
Swing Arm
Tubular – Fabricated
HERO XTREME 125R : यही बाइक 5 स्पीड के साथ आती है जिस से आप को ड्राइविंग का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा इस में आप को मल्टी क्लच प्लेट दिया हुआ है मल्टी प्लेट क्लच से बाइक का पिकअप आप बहुत जल्द ले सकते है आप की बाइक तुरंत स्पीड पकड़ लेती है
Brakes
Value
Front Brake Type
Disc Type (CBS) – Dia 240mm, Disc Type (ABS)-Dia 276mm
Rear Brake Type (With CBS)
Drum Type- Dia 130
HERO XTREME 125R : इस बाइक में आप को 2 तरफ का ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है Disc टाइप ( CBS ) इस का dia 240mm का आता है और DISC टाइप ( ABS ) es ka dia 276mm ka hota hak हालाकि दोनो के प्राइस में लगभग चार या पांच हजार का डिफरेंस है