VIVO V30 Perfomance & Specification Afte Use

VIVO V30

VIVO V30

VIVO V30 : वीवो चीनी कंपनी बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स का एक हिस्सा है वीवो ने पिछले दिनों एक फोन लॉन्च किया था VIVO V30 जो कि कैमरा सेंट्रिक फोन है आज हम इसी फ़ोन के बारे में बात करने वाले हैं वीवो के फ़ोन्स खास कैमरे के लिए ही जाना जाता है और इस बार भी वीवो ने मार्केट में काफी धमाल मचा रखा है क्योंकि इस बार उनके दो फोन लॉन्च हुए हैं आज हम VIVO V30 के बारे में बात करने वाले हैं जो कि काफी अच्छी कीमत के साथ लांच हुआ है, काफी अच्छे फीचर के साथ काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी लेकर आया है तथा इसका लुक बिल्कुल प्रोफेशनल फोन के जैसा है मैं यह फ़ोन उसे करने के बाद कैमरा लवर्स को लेने की सलाह दे सकता हु इस फ़ोन के विषय में विस्तार रूप से जानगे 

CategorySpecification
General
BrandVivo
ModelV30
Price in India₹33,999
Release date5th February 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Thickness7.5
Battery capacity (mAh)5000
Fast charging80W Fast Charging
ColoursAndaman Blue, Classic Black, Peacock Green
Display
Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.78
Resolution1260×2800 pixels
Hardware
Processor makeQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
RAM8GB, 12GB
Internal storage128GB, 256GB
Camera
Rear camera50-megapixel + 50-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera50-megapixel
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14
SkinFuntouchOS 14
Connectivity
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes
USB Type-CYes

VIVO V30

VIVO V30 LAUNCH DATE IN INDIA 

VIVO V30 : 4 फरवरी 2024 को इंडिया मार्केट में लॉन्च हुआ यह फोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों जगह आपको मिल जाएगा वीवो एक मात्र ऐसा फोन है जो ऑनलाइन मार्केट तथा ऑफलाइन मार्केट दोनों को टारगेट करता है इसलिए आपको ऑनलाइन स्टोर तथा ऑफलाइन स्टोर दोनों जगह मिल जाएगा अगर आपको ऑनलाइन लेना है तो आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं

VIVO V30

VIVO V30 NETWORK

VIVO V30 : में आपके नेटवर्क के एरिया में सारे नेटवर्क मिल जाएंगे, इसमें 2जी, 3जी, 4जी तथा 5जी के सारे नेटवर्क या बैंड, सभी इसमें शामिल हैं, इसमें आपको नेटवर्क की स्पीड काफी अच्छी मिलेगी और अगर आप किसी ऐसे एरिया में हैं, जहां 5जी का नेटवर्क नहीं है। तो वहां आपके 4जी 3जी या 2जी नेटवर्क इस्तेमाल में आते हैं इसलिए हमारे फोन में 2जी 3जी या 4जी का सपोर्ट होना काफी जरूरी माना जाता है क्योंकि अभी हर जगह 5जी की सेवा उपलब्ध नहीं है

VIVO V30 BODY & DISPLAY

VIVO V30 : के साइज के विषय पर चर्चा करें तो इसका साइज 6.78 इंच का है तथा इसका वजन 186 ग्राम है और इसमें आपको फ्रंट और बैक में ग्लास का प्रोटेक्शन दिया हुआ तथा इसमें साइड फ्रेम प्लास्टिक का दिया हुआ है प्लास्टिक ग्लास से कहीं ज्यादा मजबूत होता है वही अगर फ्रेम की बात करें तो प्लास्टिक की वजह अगर एल्युमीनियम या किसी और मटेरियल का फ्रेम दिया होता है तो काफी अच्छा माना जाता है प्लास्टिक का फ्रेम देने से मोबाइल का वजन थोड़ा कम हो जाता है

इसमें आपको एमुलेट डिस्प्ले दिया गया है जो वन बिलियन कलर्स तथा HDR10+ और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है इससे आपको यूज करने में काफी स्मूथ फील होगा तथा गेम खेलने में रिफ्रेश रेट का ज्यादा यूज होता है गेम खेलते समय इसमें आपका गेम अनुभव काफी स्मूथ हो जाता है डिस्प्ले के प्रोटेक्शन की बात करें SCHOTT ALPHA का प्रोटेक्शन दिया हुआ है

VIVO V30

VIVO V30 BASED ON

VIVO V30 : में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7GEN 3 का सपोर्ट दिया गया है जिसका अंतुतु स्कोर 655000+ आता है और यह आपको बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देगा इस चिपसेट पे आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा हालंकी यह फोन सिर्फ कैमरा को टारगेट करता है इसलिए आप इसमें प्रो लेवल का गेमिंग नहीं कर पाएंगे

हालाकी इसमें कूलिंग चैम्बर दिया हुआ है इससे आपको गेमिंग में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा गेमिंग का एक्सपेरिएंस आप का तभी खराब होता है जब आपका फोन हीट हो जाता है और इसमें कूलिंग चैम्बर दिया हुआ है तो आपका एक्सपीरियंस खराब होने का मौका ना के बराबर है

यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 के साथ आपको फनटच 14 दिया गया है ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ एड्रेनो 720 जीपीओ का सपोर्ट दिया गया है इसमें आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, ओटीजी का सपोर्ट दिया गया है सेंसर की बात करें तो इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, के साथ सभी सेंसर दिए गए है

VIVO V30

VIVO V30 CAMERA 

VIVO V30 : में कैमरा की बात करें तो वाइडलेंस 50 मेगापिक्सल का दिया हुआ है वही अल्ट्रावॉयलेट भी 50 मेगापिक्सल का ही है तथा सेल्फी कैमरा की बात करें तो वह भी 50 मेगापिक्सल का ही दिया गया है कैमरे के नंबर इतने अच्छे हैं कि कैमरे की क्वालिटी खराब होने का कोई चांस ही नहीं, बनता, वीवो के फोन कैमरा फोन माने या कहे जाते हैं तथा इसके कैमरे की क्वालिटी बेहतर रहती है और इसके कैमरे का ऑप्टिमाइजेशन काफी हद तक बेहतर होता है।

vivo v30

VIVO V30 BATTERY & CHARGING

VIVO V30 : में 5000mAH की बैटरी दी गई है और इसमें चार्जिंग सपोर्ट 80W की दी गई है

VIVO V30

SOME USEFUL LINKS

Where can you buy

Flipkart

Official Website

VIVO

Our Website

Technical Research

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top